मुंबई
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत की लंबी कूद की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से मुलाकात की और बेंगलुरु स्थित उनकी एथलेटिक्स अकादमी के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की। रिजिजू ने ट्विटर पर अंजू के साथ तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।
Happy to meet Anju Bobby George, the first-ever and the only Indian to win a World Athletics Championships medal (Long Jump Bronze medal) at Paris in 2003. Today, sanctioned Rs 5 crore for her Athletics Academy at Bangaluru. pic.twitter.com/JQZUDmPYnc
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 17, 2019
अंजू वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। रिजिजू ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘पेरिस में 2003 में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय ऐथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से मिलकर खुशी हुई। बेंगलुरु स्थित उनकी एथलेटिक्स अकादमी के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजू की।’