मध्य प्रदेश

तुमने बुलाया और हम चले आए रे…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

You called and we came...Chief Minister Shivraj Singh Chouhan


अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

You called and we came…Chief Minister Shivraj Singh Chouhan भोपाल. अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज का 18वां नि:शुल्क अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन और महिलाओं का हल्दी-कुमकुम ई-सेक्टर बरखेड़ा भेल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे भगवान गणेश की पूजा अर्चना और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। मुख्य अतिथि (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुमने बुलाया और हम चले आए रे…। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने लोणारी कुनबी समाज की हर संभव मदद करने की बात कही।

कक्षा 12वीं में बेटी प्रथम आई तो स्कूटी देंगे
सीएम ने लाड़ली बहना योजना लागू करने की जानकारी देते हुए कहा कि जो बेटी कक्षा 12वीं में प्रथम आएगी उसे स्कूटी दी जाएगी। विशिष्ठ अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह समाज हमारे घर जैसा है और इससे जुड़े समाज के लोग हमारे परिवार जैसे हैं। सारंग ने कहा कि हम इस समाज और सामजजनों के लिए हर वक्त हर संभव मदद को तैयार हैं।

परिचय सम्मेलन में 400 से ज्यादा बायोडाटा आए
कार्यक्रम के संयोजक और लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने समाज को एकजुट करने की बात कही। उन्होंने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही देश और विदेश से परिचय सम्मेलन में शामिल होने आए समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को जोडऩे का आह्वान किया। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लोणारी कुनबी समाज के युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। इस दौरान करीब 400 बायोडाटा आए। इसके बाद महिलाओं का हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में 18 राज्यो से आए समाज के लोग
राने ने बताया कि सम्मेलन में 18 राज्यों के साथ विदेशों में बसे लोणारी कुनबी समाज के युवक-युवती, अभिभावक और समाजबंधु शामिल हुए। कार्यक्रम में बेटी बचाओ और भू्रण हत्या रोकने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज बंधुओं को संदेश दिया गया। आयोजन में बायोडाटा की पुस्तिका का वितरण किया गया। संगठन के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पदाधिकारियों और सदस्यों का माला, शॉल श्रीफल, मोमेंटो और रामदरबार देकर सम्मान किया गया। आयोजन में लोणारी कुनबी समाज के 3500-4000 लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर वार्ड 56 के पार्षद नीरज सिंह, पार्षद बी शक्ति राव, पार्षद अशोक वाणी, श्रमश्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, लोणारी कुनबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने, डॉ. राजेश लिखितकर, बीआर ठाकरे, केशव राव, साद, सुरेंंद्र धोटे, कमल चढ़ोकर, डॉ. प्रकाश खाड़े, नीलेश देशमुख, जयंत महाले, दुर्गेश गायकवाड़, डॉ. जीआर अडलक, राम देशमुख, डॉ. प्रकाश धाडक़े, केतन अडलक, वामन राव चौबीतकर, डॉ. अनिल ठाकरे, रमेश गवाड़े ने भी अपनी बात रखी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment