खेल

Year Ender 2019: युवाओं ने जमकर बिखेरा इस साल क्रिकेट की पिच पर अपने हूनर का जलवा

नई दिल्ली
साल 2019 में युवा क्रिकेटरों ने मैदान पर जमकर अपना जलवा बिखेरा। कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड बनाए। 22 गज की पट्टी पर युवाओं ने गेंद और बल्ले से खूब धमाल किया है। युवाओं ने अहम जिम्मेदारियां संभाली और अपनी टीम की सफलता के लिए खुद को मैदान पर झोंक दिया। उन्होंने अपने पर जताए भरोसे को कायम रखा और लगातार मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते रहें। आइए जानते हैं उन युवाओं के बारे में जिन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपने हूनर का जलवा बिखेरा है।

मयंक अग्रवाल
इस साल भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में एक नई सलामी जोड़ी मिली। मयंक अग्रवाल ने लगातार दो मैचों में दोहरा शतक लगा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 12 पारियों में ऐसा किया जबकि ब्रैडमैन ने इसके लिए 13 पारियां ली थी। यह रिकॉर्ड भारत विनोद कांबली (5 पारियों) के नाम है। मयंक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक के बल्ले ने खूब रन बनाए।

दीपक चाहर
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी-20 में श्रीलंका के अंजता मेंडिस का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में 3.2 ओवर में सात रन देकर हैट्रिक सहित छह विकेट झटके। यह इस छोटे प्रारूप में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मेंडिस ने 2012 में आठ रन देकर छह विकेट लिए थे। यही नहीं 27 वर्षीय दीपक टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय जबकि कुल नौवें गेंदबाज बने।

शुभमन गिल
शुभमन गिल देवधर ट्रॉफी के फाइनल में किसी टीम की अगुआई करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए। इंडिया सी की कप्तानी संभालने 20 साल 57 दिन के गिल ने विराट कोहली का दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2009-10 में 21 साल 124 दिन की उम्र में नॉर्थ जोन की तरफ से कप्तानी का जिम्मा संभाला था।

रहकीम कॉनर्वाल
वेस्टइंडीज के 140 किग्रा के रहकीम कॉनर्वाल दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर बने। उन्होंने अगस्त में भारत के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया। इस ऑफ स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाया और मैच में तीन विकेट लिए। रहकीम ने ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग का 115 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। आर्मस्ट्रांग ने 1902 में जब पदार्पण किया था तो उनका वजन 133-139 था। रहकीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में पहली पारी में सात विकेट सहित कुल दस विकेट झटके। 26 साल के रहकीम की लंबाई छह फीट छह इंच है।

राशिद खान
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान सितंबर में बांग्लादेश के टेस्ट में उतरते ही दुनिया के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए। राशिद ने 20 साल 350 दिन में यह रिकॉर्ड बनाकर जिंबाब्वे के ततेंडा तायबू (20 साल, 358 दिन, 2004, श्रीलंका के खिलाफ) का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। राशिद से हालांकि दो टेस्ट बाद ही कप्तानी छीन ली गई। मंसूर पटौदी जब 21 साल और 77 दिन के थे तब उन्होंने 1962 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment