Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Band 4 और वॉटर प्यूरीफायर, जानें कीमत और डीटेल्स

शाओमी (Xiaomi) ने भारत में Mi Band 4 और Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर लॉन्च किया है। Mi Band 4 की कीमत 2,299 रुपये है। वहीं, शाओमी के Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर की कीमत 11,999 रुपये है। Mi Band 4 की सेल 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं, Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर की पहली सेल 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

कलरफुल AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले

Mi Band 4 में 0.95 इंच (2.41 सेंटीमीटर) का कलरफुल AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। नए फिटनेस बैंड में 39.9% बड़ी स्क्रीन है। शाओमी के नए फिटनेस बैंड में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास और 5 लेवल की ब्राइटनेस दी गई है। Mi Band 4 में 15 से ज्यादा विहेबियर टैगिंग ऑप्शंस होंगे। शाओमी के Mi Band 4 से आप ट्रेडमिल रनिंग, एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग या पूल स्वीमिंग सब ट्रैक कर सकेंगे। फिटनेस बैंड में आप स्लीप पैटर्न और अपनी स्लीप क्वॉलिटी को भी ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही, Mi band 4 पर 27 घंटे हॉर्ट मॉनिटरिंग कर सकेंगे।

 

20 दिन तक की बैटरी लाइफ

शाओमी के फिटनेस बैंड में आप कॉल, टेक्स्ट और ऐप नोटिफिकेशंस को देख सकेंगे। Mi Band 4 फिटनेस ट्रैकर 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंट है। यह 5 अलग-अलग स्विम स्टाइल को रेकॉग्नाइज करता है। यह फिटनेस बैंड स्विमिंग पेस और स्ट्रोक काउंट समेत 12 डेटा सेट्स को रिकॉर्ड करता है। Mi Band 4 में आप 5 दिन का वेदर फोरकास्ट देख सकते हैं। इस फिटनेस ट्रैकर में 135 mAh की बैटरी दी गई है, इसमें आपको 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

 

खुद से बदल सकेंगे वॉटर प्यूरीफायर के फिल्टर

शाओमी के Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर में एडवांस्ड पेंटा प्यूरीफिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल होगा। इसमें आप रियल-टाइम TDS और फिल्टर लाइफ मॉनिटरिंग कर सकेंगे। वॉटर प्यूरीफायर में आपको स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी मिलेगी और फिल्टर खुद से बदल सकेंगे। कंपनी का दावा है कि फिल्टर रिप्लेसमेंट में 30 सेकंड्स से भी कम का वक्त लगेगा। कंपनी का कहना है कि यह DIY फिल्टर रिप्लेसमेंट के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर है। वॉटर प्यूरीफायर की टैंक कैपसिटी 7 लीटर की है। साथ ही, आप Mi Home app के जरिए अपने स्मार्टफोन पर Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर के सारे अपडेट्स पा सकेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment