Xiaomi 17 सितंबर को भारत में Mi TV की नई रेंज पेश करने वाली है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने इस इकोसिस्टम लॉन्च इवेंट के बारे में एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में इस इन्वाइट का एक फोटो शेयर किया गया है जिसपर 'Smarter Living 2020' लिखा है। ट्वीट किए गए इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में कुछ और स्मार्ट होम प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में शाओमी ने इकोसिस्टम इवेंट रखा था। इस इवेंट में कंपनी ने तीन Mi TV के साथ Xiaomi Mi Band 3 को लॉन्च किया था।
रेडमी टीवी के लिए करना होगा इंतजार
कंपनी द्वारा भेजे जा रहे मीडिया इन्वाइट में Mi का लोगो दिख रहा है। इससे पता चलता है कि कंपनी Mi TV की नई रेंज ही लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने कंपनी ने चीन में Redmi Note 8 Series के स्मार्टफोन्स के साथ 70 इंच के रेडमी TV को लॉन्च किया था। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा था कि रेडमी टीवी को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, 17 सितंबर के इवेंट में कंपनी रेडमी टीवी नहीं लॉन्च करेगी क्योंकि मीडिया उन्वाइट में कहीं भी रेडमी का जिक्र नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी इस इवेंट में 55 इंच वाले Mi TV का अपग्रेड लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने किया कन्फर्म
दूसरी तरफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट कर कन्फर्म किया है कि 17 सितंबर को शाओमी कई स्मार्ट होम डिवाइसेज को लॉन्च करेगी।
वैक्युम क्लीनर हो सकता है लॉन्च
सूत्रों की मानें तो शाओमी 17 सितंबर के इवेंट के साथ ही भारत में अपने प्रॉडक्ट्स रेंज को बढ़ाने वाली है और इसमें Mi Vaccum Cleaner और Mi Electric Rice Cooker के साथ कई और प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
Mi Band 4 के लॉन्च की उम्मीद
शाओमी ने सितंबर 2018 में Mi Band 3 लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई थी। इस लॉन्च के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कंपनी ने Mi Band 3 के बाद कोई और वियरेबल प्रॉडक्ट लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि 17 सितंबर को कंपनी लेटेस्ट Mi Band 4 लॉन्च कर दे।
बता दें कि Mi Band 4 कंपनी ने करीब डेढ़ महीने पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया था और यह सेल के लिए भी उपलब्ध है। Mi Band 4 कंपनी के बैंड लाइनअप का पहला प्रॉडक्ट है जो बड़ी और बेहतर बैटरी के साथ कलर डिस्प्ले के साथ आएगा।