अध्यात्म मध्य प्रदेश

डूबते सूर्य देव को अघ्र्य देकर की आराधना

Worship of the setting sun by offering prayers to it
Worship of the setting sun by offering prayers to it

Worship of the setting sun by offering prayers to it

राजधानी भोपाल में सैकड़ों छठ घाटों पर हुआ आयोजन
Worship of the setting sun by offering prayers to it: भोपाल. राजधानी भोपाल में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छठ घाटों पर छठवर्ती माताओं, बहनों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना की। छठी मैया के इस महापर्व में प्रकृति प्रदत अनाजों को पूर्ण पवित्रता, स्वच्छता के साथ परंपरागत रूप से तैयार प्रसाद के साथ पानी के कुंड में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया गया।

ध्वज और प्रसादी के साथ किया सम्मानित
आनंद नगर हथाई खेड़ा डैम पर छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना की। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी एकता संस्था द्वारा छठवर्ती महिलाओं बहनों को सनातन धर्म, संस्कृति और आस्था का प्रतीक भगवान सूर्य, छठ मैया का ध्वज दिया गया। अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया आयोजन का 30वां वर्ष है।

छठवर्ती माताओं-बहनों को छठ पूजा का ध्वज दिया गया। जिसे श्रद्धालुओं ने अपने डाला के पास लगाया। समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसाद का झोला नारियल, सिंघाड़ा, सेवा आदि माताओं, बहनों को दिया गया। आयोजन में कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर मंडल, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, रंजीत यादव, रामबिहारी प्रसाद, देवाशीष सिंह, मनोज यादव, प्रकाश सिंह, संतोष हलवाई सहित श्रद्धालु रहे।

कलाकारों ने दी गीतों की प्रस्तुति
बरखेड़ा चर्च के सामने छठ पूजा सांस्कृतिक उत्सव समिति द्वारा भव्य तौर पर आयोजन किया गया। घाट पर फव्वारा के साथ पूरा परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमग होता रहा। अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया शाम को भगवान सूर्य को अघ्र्य देने हजारों श्रद्धालु पहुंचे। भोजपुरी कलाकार गुंजन पंत भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कामेश्वर सिंह, जेपी प्रसाद, प्रदीप सिंह, विनय सिंह, सूरज सिंह, संदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

भगवान सूर्य को दिया अघ्र्य
बरखेड़ा भेल बरखेड़ा सरास्वती मंदिर परिसर में छठ महापर्व में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों छठवर्ती महिलाओं, बहनों, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अध्र्य देकर पूजा- अर्चना की और मन्नतें मांगी। छठ पूजा आयोजन समिति के संयोजक सतेन्द्र कुमार ने बताया हजारों की संख्या में उत्तर भारत और बिहार के श्रद्धालु छठ पूजा में शामिल हुए। छठवर्ती माताओं बहनों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा गौर और विशिष्ठ अतिथि वार्ड 56 के पार्षद नीरज सिंह रहे। पार्षद नीरज सिंह छठ घाट पर स्थित कुंड में स्नान कर परिवार सहित डूबते सूर्य को अध्र्य दिया। एफ सेक्टर बरखेड़ा में बिहार सांस्कृतिक परिषद समिति द्वारा विगत 64 वर्षों से छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment