सडक़ बनने से भेल कर्मचारियों के साथ हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
Work on road connecting Pilani to Allahabad Bank to Khajuri Bypass started: भोपाल. भेल कर्मचारियों के साथ ही एसओएस बालग्राम, गोपाल नगर, खजूरी होते हुए बायपास, आनंद नगर, अमझरा मंडी के साथ ही कंकाली मंदिर को आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी। इसकी वहज लम्बे समय से प्रस्तावित पिपलानी इलाहाबाद बैंक से खजूरी बायपास को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सडक़ निर्माण कार्य के लिए दोनों साइडों को समतल किया जा रहा है। इसके आगे मुख्य सडक़ से सटकर बनी झुग्गियों को शिफ्ट किया जाएगा। वहीं एसओएस बालग्राम, गोपाल नगर और खजूरी में सडक़ की सीमा में आने वाली दुकानों की भी नपती कर मार्किंग की जा रही है।
बता दें कि इस सडक़ को लेकर लम्बे समय से गोपाल नगर, खजूरी के रहवासी व सोसायटियां विरोध जताते हुए धरना-प्रदर्शन तक कर चुके हैं। सडक़ नहीं बनाए जाने से नाराज रहवासियों ने भूख हड़ताल तक की थी। इस पर करीब दो महीने पहले क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इस सडक़ का भूमि पूजन किया था। इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
25 करोड़ से बनाई जानी है 80 फीट चौड़ी सडक़
पिपलानी इलाहाबाद बैंक से खजूरीकलां बायपास तक 25 करोड़ की लागत से 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। सडक़ निर्माण को लेकर स्थानीय रहवासियों ने 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक धरना-प्रदर्शन कर सडक़ बनाए जाने की मांग की थी। करीब दो महीने पहले विधायक कृष्णा गौर, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने सडक़ का भूमिपूजन किया था। पर इसमें अभी भी कई पेंच हैं। सडक़ के दायरे में आने वाली झुग्गियों को शिफ्ट करना भी चुनौती है। ऐसे में इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा करने में देरी हो सकती है।
बनाई जानी है मास्टर प्लान की सडक़
बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में मास्टर प्लान की भी कई सडक़ें बनाई जानी हैं। लेकिन अब तक एक सडक़ का भी काम शुरू नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। रहवासियों को आरोप है कि खजूरी सडक़ से रायसेन रोड को जोडऩे 40 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जानी थी, लेकिन इसको लेकर भी अब तक कोई काम नहीं हुआ। कुछ दिन तेजी दिखाने के बाद लोगों को शांत कर सभी कामों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
यह हमारी महत्वाकांक्षी सडक़ है। इसके बनने से इस क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा। हमारी कोशिश है कि इस सडक़ को समय-सीमा में पूरा कराएं। सडक़ के बीच आने वाली झुग्गियों का सर्वे किया जा रहा है। इन्हें उचित जगह शिफ्ट किया जाएगा।
कृष्णा गौर, विधायक, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र
विधायक से निवेदन है कि इस सडक़ का बारिश से पहले काम पूरा करा दें, ताकि जनता को होने वाली परेशानी से राहत मिल सके।
ज्ञानेश्वर शुक्ला, अवधपुरी खजूरीकला सामाजिक साहित्यिक कल्याण संघ