मध्य प्रदेश मनोरंजन

इस उम्र में ये क्या कर रहे हैं बुजुर्ग

What are these old people doing at this age
What are these old people doing at this age

What are these old people doing at this age

उम्र को घर पर छोड़ पिकनिक मनाने पहुंचे माहेश्वरी समाज के बुजुर्ग ढोल की थाप पर थिरकते रहे तो बेलिया डांस में सिर पर मटकी रखकर नृत्य करती दिखीं महिलाएं
What are these old people doing at this age: भोपाल. ऐ मेरी जोहरा जबीं, तुझे मालूम नहीं, तू अभी तक है हंसी और मैं जवां, तुझपे कुरबान मेरी जान मेरी जान, कुछ इसी थीम पर भेल क्षेत्र माहेश्वरी समाज सीनियर सिटीजन दिखाई दिए। लगता है कि इस बार पिकनिक मनाने पहुंचे माहेश्वरी समाज सीनियर सिटीजन समूह के बुजुर्गों ने उम्र को घर की दहलीज पर ही छोडकऱ घर से निकले थे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे सीहोर के पास स्थित राधा की ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों ने ऐसा धमाल मचाया कि देखने वाले खुद दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए। आयोजन में शामिल वरिष्ठजनों ने अपनी अरामदायक दिनचर्या को भूलकर खुद को फिर से युवा महसूस करते हुए जमकर धमाल मचाया। यहां बुजुर्ग ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए तो महिलाएं बेलिया डांस में सिर पर मटकी रखकर नृत्य करते नहीं थकीं।

इन मौके पर बुजुर्गों ने कई खेल खेले, गीत गाए और मुस्कानों से भरी हंसी और बातचीत के साथ ठहाके लगाए। बच्चों की तरह जादू का खेल और रस्सी पर संतुलन का कमाल दिखाया। युवाओं की थीम पर अलग-अलग जगहों पर तस्वीरें खिंचवाई। इस आयोजन के माध्यम से सभी ने एक दूसरे के साथ हंसी मजाक के साथ जिंदगी का आनंद उठाया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment