अयोध्या बायपास स्थित पॉम सिटी फेस-2 के रहवासी परेशान
Water filled in the colony only in drizzling rain; fear of accident: भोपाल. अयोध्या बायपास स्थित गिरनार वैली फेस-3 कॉलोनी के पॉम सिटी फेस-2 में साफ-सफाई नहीं होने से रहवासी परेशान हैं। शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश में ही कॉलोनी के कई हिस्सों में पानी भर गया। घरों मेंं बिजली कनेक्शन के लिए नालियों में तार डालकर सप्लाई की जा रही है। डीपी खुली पड़ी है। ऐसे में नाली में बारिश का पानी भरने से करंट फैलने की आशंका है। रहवासियों का कहना है कि घरों में बिजली सप्लाई के लिए अंडरग्राउंड की बजाय खुले में तार डाला गया है। रहवासियों का कहना है कि यहां आए दिन जहरीले जीव जंतु निकलते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही सांप का जोड़ा निकला था। ऐसे में बच्चे बाहर खेलते रहते हैं, बारिश में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है।
बारिश में कॉलोनी में भर जाता है पानी
रहवासियों का कहना है बारिश के दिनों में कॉलोनी में पानी भर जाता है। कॉलोनी के पीछे नाला होने से यहां का भी पानी आ जाता है। नाले में गंदगी बहने से घरों के सामने बैठना मुश्किली हो जाता है। गंदगी और बदबू से मच्छर जनित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है। फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पॉम सिटी फेस-2 के रहवासियों का कहना है कि वर्षों पहले पजेशन दिए जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं को मोहताज होना पड़ रहा है। हर दिन एक नई समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौजूदा समय में यहां 60 से ज्यादा मकानों में तीन सौ से ज्यादा लोग परिवार के साथ रह रहे हैं।
कॉलोनी के रहवासियों ने महापौर से की शिकायत
पॉम सिटी फेस-2 के रहवासी बीते दिनों अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर महापौर मालती राय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इसमें बताया था कि इस कॉलोनी में लम्बे समय से रहने के बाद भी हम लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस पर महापौर ने जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया।