देश

UP: सरकारी कर्मियों को दिवाली गिफ्ट, बढ़ा DA

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से ठीक पहले एक खास तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ी हुई दर से मिलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस आदेश द्वारा स्वीकृत दरों पर महंगाई भत्ते की एक जुलाई से 30 सितंबर तक देय अवशेष धनराशि अधिकारी या कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जाएगी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से देय धनराशि का भुगतान इस महीने के नियमित वेतन के साथ किया जाएगा।

दीपावली से पहले बोनस भी
बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस जारी करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, वित्त संजीव मित्तल ने आदेश जारी कर दिया। राज्य कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस दिया जाएगा। यह बोनस अधिकतम 7,000 रुपये होगा। न्यूनतम 3,000 रुपये बोनस का भुगतान किया जाएगा। बोनस का 75 प्रतिशत हिस्सा राज्य कर्मचारियों को भविष्य निधि खाते में जमा करवाया जाएगा। वहीं, 25 प्रतिशत रकम का भुगतान नकद किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment