दुर्ग
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है. दुर्ग (Durg) में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है. सीएम बघेल ने कहा कि यूपी सीएम आदित्यनाथ और बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
दुर्ग (Durg) में मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह भड़काऊ भाषण देकर देश मे आराजकता फैला रहे हैं, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. शाहीन बाग में जो गोलिया चला रहे हैं, वे सब उनके ही समथर्क हैं. चंदूलाल चंद्राकर के भिलाई में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने ये बयान दिया.
सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय बजट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. सीएम बघेल ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. बजट प्रजेंटेशन इतना लंबा था. बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है. बेरोजगारों, किसानों, उद्योगपतियों और व्यवसाइयों के लिए भी कुछ नहीं है. बजट निराशाजनक और मंहगाई बढ़ाने वाला है. रोजगार घटाने वाला है. 2022 तक किसानों की आय कैसे दोगुनी करेगे यह भी नजर नही आता है. शिक्षा में एफडीआई ला रहे हैं. देश में स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा कि खाद में सब्सिडी को खत्म कर दिया. हवाई जहाज से कितने किसान अपनी फसल बेचने जाएंगे. किसान अनाज की ज्यादा पैदावर करने वाले हैं. इनकी आय बढ़ाने के लिए वित्तीय मंत्री ने कुछ नहीं कहा. 2022 तक किसानों की आय बढ़ेगी नही लगता है.