लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली बिल को लेकर घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. इसके लिए यूपी बिजली विभाग ने ओटीएस यानि वन टाइम सेटेलमेंट योजना शुरू की है.
वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान 12 किश्तों में कर सकते हैं. साथ ही इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को भी राहत दी गई है. ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपना बकाया बिल 24 किश्तों में कर सकेंगे.
निदेशक अंशुल अग्रवाल का डिमोशन
इससे पहले पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक अंशुल अग्रवाल का डिमोशन कर दिया है. अब अंशुल अग्रवाल को मुख्य अभियंता बना दिया गया है. इससे पहले वह निदेशक तकनीकी थे.
दरअसल अंशुल अग्रवाल को पदावनत करने का फैसला ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इन आरोपों के बाद लिया कि अंशुल निदेशक पद पर रहते हुए अपने काम में लापरवाही कर रहे थे और वाराणसी के चौधरी उप केंद्र से 7 जुलाई को 18 घंटे और 21 जुलाई को 36 घंटे बिजली गुल रहने के दोषी थे.
राज्य सरकार के मुताबिक सरकार सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से बिजली देने के लिए कृतसंकल्प है और इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कम बिजली आपूर्ति और बिजली की गड़बड़ी को देर से ठीक करने के मामले में यह फैसला लिया गया.