नई दिल्ली
भारत से अगर आपने चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) यानी सीए क्वालिफिकेशन की है तो वह डिग्री विदेश में मास्टर डिग्री के बराबर मानी जाएगी. इसी के साथ जिन उम्मीदवारों ने सीए कोर्स का इंटरमीडियएट कोर्स पास किया हो उनकी डिग्री बैचलर डिग्री के बराबर मानी जाएगी
बता दें, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) हमेशा अपने प्रमुख हितधारकों छात्रों और सदस्यों के लिए शैक्षणिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास करता है. ऐसे में संस्थान ने विदेश में पढ़ाई कर रहे मेंबर्स की दिक्कत को समझते हुए ग्लोबल स्टैंडर्ड के बारे में पता लगवाया है.
ICAI ने इसकी जिम्मेदारी यूके की 'द नेशनल रिकोनाइजेशन इंफोर्मेंशन सेंटर फॉर द यूनाइटेड किंगडम' (NARIC) को दी गई. जो दुनिया भर में योग्यता और कौशल पर जानकारी और विशेषज्ञ राय प्रदान करता है. जिसने पूरे करिकुलम का रिव्यू करके बताया कि आईसीएआई और इंटरमीडिएट कोर्स यूके में बैचलर डिग्री के स्टैंटर्ड का है. इसी के साथ आईसीएआई का फाइनल कोर्स मास्टर डिग्री के बराबरी का है.
UK NARI बेंचमार्किंग पर बोलते हुए, आईसीएआई के अध्यक्ष, सीए प्रफुल्ल पी छाजेड़ ने कहा, "सीए योग्यता की बेंचमार्किंग RQF स्तर 7, मास्टर डिग्री मानक के बराबर है. यह न केवल आईसीएआई सदस्यों की स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि सीए, कॉरपोरेट्स उम्मीदवारों और सीए योग्यता के बारे में बेहतर समझ हासिल करने में मदद करेगा."
उन्होंने आगे कहा कि ICAI के मेंबर्स को विदेश में कठिनाई हो रही है. यह मूल्यांकन उन्हें ICAI सदस्यों के लिए एक पेशेवर योग्यता के चरण को तय करने में मदद करेगा क्योंकि वे अब जानते हैं कि उनके पास न केवल प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन है बल्कि एक योग्यता है जो रेगुलेटर क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (RQF) स्तर 7 के बराबर है.