खेल

U19 World Cup 2020 India vs Pakistan: जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

नई दिल्ली
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज (4 फरवरी) दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाना है। इस मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं और आज जो भी टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि जीत दर्ज करने वाली टीम खिताब की ओर अपना एक और कदम बढ़ाएगी। टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन बी है।

अपने चार मैचों में भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई को हराया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक अपने सभी मैच एकतरफा मुकाबले में जीते हैं। वहीं पाकिस्तान भी अभी तक अजेय रहा है, हालांकि उनका एक मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गया था। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को हराया है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश में धुल गया था। भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी में जबकि रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, वहीं कार्तिक त्यागी ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।

पाकिस्तानी अंडर-19 टीम की ओर से बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हैरिस को दो मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें से एक में उन्होंने 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारतीय अंडर-19 और पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के बीच आजतक कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय अंडर-19 टीम ने 14, जबकि पाकिस्तानी अंडर-19 टीम ने 8 मैच जीते हैं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार भारतीय अंडर-19 टीम ने और पांच पाकिस्तानी अंडर-19 टीम ने जीते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारतीय अंडर-19 टीम पाकिस्तानी अंडर-19 टीम से 2010 में हारी थी। इसके बाद 2012, 2014 और 2018 में भारतीय अंडर-19 टीम ने पाकिस्तानी अंडर-19 टीम का हराया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय अंडर-19 टीमः यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेष वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

पाकिस्तानी अंडर-19 टीमः हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहैल नज़ीर (कप्तान), फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment