देश मध्य प्रदेश

प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे दो हजार श्रमिक

Two thousand workers arrived to take advantage of the schemes of the state and central government

संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में श्रमिक चौपाल और मेगा जॉब फेयर
Two thousand workers arrived to take advantage of the schemes of the state and central government: भोपाल. राजधानी के गोविंदपुरा स्थित संभागीय आईटीआई में तीन दिवसीय श्रमिक चौपाल और मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार के श्रमिक और श्रमिक कल्याण से जुड़े 15 से ज्यादा विभागों के स्टाल लगाए गए। पहले दिन की श्रमिक चौपाल में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे और अलग-अलग विभागों में अपना पंजीयन कराया और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही राज्य, केंद्र सरकार की योजनाओं को समझा।

श्रमिक चौपाल में श्रम विभाग के साथ ही मध्य प्रदेश में श्रमिकों के लिए गठित सभी तीन बोर्ड के स्टाल लगाए गए। इसमें भवन निर्माण मंडल, श्रम कल्याण मंडल और असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के साथ ही सम्बल योजना, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं सहित अन्य विभाग स्टाल लगाए गए। वहीं केंद्रीय श्रम विभाग के कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ई-श्रम पंजीयन, भविष्य निधि आयुक्त, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना आदि का कॉमन सर्विस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए फार्म भरवाए गए।

इन स्टालों के माध्यम से विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रमिकों को जानकारी दी। इस मौके पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल द्वारा शिविर लगाकर लोगों की सेहत की जांच की गई। श्रमिक चौपाल के पहले दिन करीब 2000 श्रमिक पहुंचे। इसमें से एक हजार से ज्यादा श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। योजनाओं का लाभ लेने भवन निर्माण में 147, सम्बल 2.0 में 59 के साथ अन्य विभागों में भी आवेदन आए।

Two thousand workers arrived to take advantage of the schemes of the state and central government

Two thousand workers arrived to take advantage of the schemes of the state and central government

मेगा जॉब फेयर में 1985 का पंजीयन, 538 युवाओं का हुआ चयन
संभागीय आईटीआई परिसर में लगाए गए मेगा जॉब फेयर में पहले दिन शनिवार को करीब 15 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाकर युवाओं को रोजगार देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए और उनका इंटरव्यू लिया। पहले दिन ऑनलान रजिस्टे्रशन में 1985 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। इस दौरान करीब 538 युवाओं को रोजगार देने के लिए चुना गया है। इस दौरान करीब 2000 युवा रोजगार की तलाश में आईटीआई परिसर में मेंगा जॉब फेयर में पहुंचे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment