ट्विटर के संस्थापक और सीईओ जैक डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार की आधी रात को हैक हो गया था, हालांकि अब उनका अकाउंट री-स्टोर हो गया है। हैक होने के बाद जैक डॉर्सी के अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। हालांकि बाद में ट्विटर की टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया। बता दें कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ जैक डॉर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
डॉर्सी के अकाउंट के जरिए अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट किए गए और इस तरह के ट्वीटस को री-ट्वीट भी किया गया। अभी यह साफ नहीं है कि किस समूह के हैकर्स ने डोर्सी के अकाउंट को हैक किया था।
हैकर्स द्वारा किए गए अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट को अब डिलीट किया जा चुका है, हालांकि उनके अकाउंट्स के हैकिंग के दौरान ट्वीट किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। वहीं कई यूजर्स जैक डॉर्सी के अकाउंट का पासवर्ड कमजोर बताकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
वहीं बीबीसी को ट्विटर से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक हैकर ने जैक का अकाउंट हैक करने के लिए सिम स्वैपिंग का इस्तेमाल किया गया है। सिम स्वैपिंग के जरिए हैकर्स ने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाया और उनका अकाउंट हैक किया।