सिंगाजी महाराज मंदिर में परचरी कथा का आयोजन
Told the story of Singaji Maharaj’s birth, Guru’s teachings and miracles : भोपाल. संत सिंगाजी महाराज की परचरी कथा व जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संत सिंगाजी महाराज चरण स्थल मंदिर बरखेड़ा पठानी लहारपुर रोड पर पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचनललित महाराज द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन कलश यात्रा निकालकर कथा की शुरुआत की गई। इस मौके पर सिंगाजी महाराज के जन्म की कथा सुनाई गई। दूसरे दिन उनके चमत्कारों और गुरु उपदेश की कथा सुनाई गई।

Told the story of Singaji Maharaj’s birth, Guru’s teachings and miracles
कथा वाचक ललित महाराज ने कथा में सिंगाजी महाराज के चमत्कारों का वर्णन करते हुए बताया कि वे निमाण के प्रसिद्ध संत हुए जिन्होंने अपने जीवन में कई चमत्कार किए। एक बार मेटावल गांव में एक गाय कुएं में गिर गई। सिंगाजी महाराज ने जब गुरु महाराज का ध्यान किया तो गाय अपने आप कुएं से बाहर आ गई। आयोजन निगुर्ण धाम सिंगाजी महाराज सेवा समिति भोपाल द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह झिंगोरिया संयोजक संजय खंडेलवाल ने बताया कि कथा रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की जा रही है।