मध्य प्रदेश

थ्रिफ्ट सोसायटी भेल कर्मचारियों को देगी 15 लाख रुपए का कर्ज

Thrift Society will give loan of Rs 15 lakh to BHEL employees

पहले दिया जाता था 17 लाख रुपए तक का कर्ज
Thrift Society will give loan of Rs 15 lakh to BHEL employees : भोपाल. बीएचईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिव को-ऑपरेटिव सोसायटी बोर्ड की बैठक मंगलवार को रखी गई। इसमें थ्रिफ्ट सोसायटी द्वारा भेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले कर्ज की सीमा कम करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि मौजूदा समय में भेल कर्मचारियों को थ्रिफ्ट द्वारा 25 हजार रुपए से लेकर 17 लाख तक का लोन दिया जाता रहा है।

अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि बोर्ड की बैठक में भेल कर्मचारियों को दिए जाने वाले कर्ज की समीक्षा की गई। इसके बाद बोर्ड के सभी डायरेक्टरों की सहमति से इसे घटाकर 15 लाख रुपए किया गया है। बता दें कि भेल में कार्यरत परमानेंट कर्मचारी ही थ्रिफ्ट सोसायटी के सदस्य होते हैं।

मौजूदा समय में भेल में करीब 4750 कर्मचारी परमानेंट हैं। इसमें से करीब 4700 कर्मचारी थ्रिफ्ट सोसायटी के मेम्बर हैं, जिसमें से तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने कर्ज ले रखा है। सूत्रों की माने तो भेल के ज्यादातर कर्मचारी गले तक कर्ज में डूबे हुए हैं। कुछ की हालत तो ऐसी है कि इन्हें किराने का सामान और राशन तक उधारी में लेना पड़ रहा है। बता दें कि इन सभी कर्मचारियों का वेतन हर महीने लाखों रुपए आता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment