देश मध्य प्रदेश

रद्दी बेचकर शिक्षा की अलख जगा रहे समाज के ये प्रहरी

These guardians of society are awakening the awareness of education by selling garbage


मंथन फाउंडेशन की पहल: आपकी रद्दी बेकार नहीं
These guardians of society are awakening the awareness of education by selling garbage: भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंथन फाउंडेशन द्वारा ख्वाहिशें- एक कोशिश बदलाव की रद्दी कैंपेन (फंड रेजिंग कैंपेन) चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय बच्चों के लिए शिक्षा का स्त्रोत उपलब्ध कराना है। बता दें कि लोग हर साल दीपावली के मौके पर अपने-अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की रद्दी निकलती है, जो लोगों के लिए तो व्यर्थ हो सकती है, लेकिन किसी और के लिए शिक्षा का स्रोत बन सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर मंथन फाउंडेशन द्वारा यह कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस रद्दी को आप मंथन फाउंडेशन को दान कर सकते हैं। यह लोग कबाड़ीवाले के सहयोग से उचित दाम पर बेचकर बच्चों के लिए शिक्षा में लगाते हैं।

शहर भर से इक_ा करते हैं रद्दी
इस कैंपेन में मंथन फाउंडेशन से जुड़े युवा साथी शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर रद्दी इक_ा कर रहे हैं, ताकि रद्दी को बेचकर उन पैसों से बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर सकें। मंथन फाउंडेशन के फाउंडर गौरव म्हसे ने बताया की 20 युवा साथ मिलकर 3 वर्षों से यह अभियान चला रहे हैं। इसके तहत भोपाल की सोसायटी में रद्दी डोनेशन बॉक्स रखवाते हैं, ताकि उस सोसायटी के रहवासियों को रद्दी दान देने में आसानी हो। पिछले वर्ष लगभग 2000 किलो रद्दी इक्_ा किया गया। साथ ही 5000 से ज्यादा पुराने कपड़े भोपाल के रहवासियों द्वारा दान किए गए थे।

इस वर्ष 6 नवंबर तक चलेगा अभियान
बता दें कि इस वर्ष यह अभियान 6 नवंबर तक चलाया जाएगा। 12 नवम्बर को दीपावली का त्योहार है। ऐसे में इस दिवाली आप भी अपनी रद्दी दान करके गरीब और असहाय बच्चों के पढ़ाई मेंं मदद कर सकते हैं।

आप यह वस्तुएं दान कर सकते हैं
आप अपने घरों में रखे अखबार, पुरानी, किताबें, पु_े, बॉटल्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, पुराने कपड़े, खेल खिलौने और इसी तरह की अन्य सभी चीजें जो आपके काम की नहीं है उसे दान कर सकते हैं। इसके लिए आप फाउंडेशन के इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं। 8643063785, 9479890655, 9907683799।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment