
The school is creating multifaceted talents
जवाहरलाल नेहरू विद्यालय भेल ने पूरे किए 40 वर्ष, विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह
देश-विदेश में कई चिकित्सक, इंजीनियर, वैज्ञानिक और प्रशासनिक अधिकारी दिए
The school is creating multifaceted talents: भोपाल. भेल शिक्षा मंडल के जवाहरलाल नेहरू स्कूल द्वारा 40 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया। भेल क्षेत्र के हबीबगंज में इस विद्यालय की स्थापना भेल शिक्षा मंडल द्वारा 1983 में की गई थी। 40 वर्षों से यह विद्यालय छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ बहुआयामी प्रतिभाओं का निर्माण कर रहा है। यहां से निकले कई विद्यार्थी चिकित्सक, इंजीनियर, वैज्ञानिक और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

The school is creating multifaceted talents
40वीं वर्षगांठ के प्रतीक चिह्न का अनावरण
वर्ष 2022-23 में जवाहरलाल नेहरू विद्यालय भेल के सोहम सहस्र बुद्धे आईआईटी में 487वां स्थान हासिल कर भोपाल शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। देव शुक्ला ने नीट 583 जी में 3000 स्थान प्राप्त किया है। श्रेया मामर ने नीट 553 और तनिष्का यादव ने नीट में 524 स्थान प्राप्त किया है। इन सभी विद्यार्थियों को भेल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष जीपी बघेल (जीएम क्वालिटी) ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि भेल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष जीपी बघेल जीएम क्वालिटी नें फीता काटकर 40वीं वर्षगांठ के प्रतीक चिह्न का अनावरण किया और गुब्बारे छोड़े।
कैप्टन हर्षित राठी ने समिति सदस्यों के साथ ली शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर ईशवंदना से की गई। स्कूल कैप्टन हर्षित राठी ने समिति सदस्यों के साथ शपथ ली। मुख्य अतिथि ने कहा ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से होंगे। शिक्षा से खेल तक हर स्थान पर देश को इनकी जरूरत है। प्रभारी प्राचार्य एन चंद्रशेखर ने नवनिर्वाचित समिति को पद की गरिमा, विद्यालय का मान-सम्मान, अनुशासन व गौरव बनाए रखने की सीख दी। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर भेल शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष सपन सुहाने (एजीएम पीआरएम) सचिव धर्मेंद्र सिंह (एजीएम एफपीएम), उपप्राचार्य सुनील पाठक सहित विद्यालय का स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।