मध्य प्रदेश मनोरंजन

भव्य आतिशबाजी और रंग बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगी भोजपाल महोत्सव मेले की शुरुआत

https://www.patrika.com/bhopal-news/sorrows-and-pains-go-away-by-remembering-god-s-name-8607990/
The fair will begin with grand fireworks and release of colorful balloons

The fair will begin with grand fireworks and release of colorful balloons

राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर 27 नवम्बर से लगेगा मेला
राजधानी भोपाल सहित आसपास क्षेत्रों से लाखों लोग होते हैं शामिल

Bhojpal Mahotsav fair will start with grand fireworks and colorful balloons: भोपाल. राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर 27 नवम्बर से भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की शुरुआत शाम 7 बजे से मनीष देवलिया ग्रुप द्वारा सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति के साथ भव्य आतिशबाजी और रंग- बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की जाएगी। मुख्य अतिथि शहर के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक होंगे। 42 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही शहरवासियों के लिए खरीदारी करने और मनोरंजन के लिए अलग-अलग प्रकार के झूल आदि लगाए गए हैं।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोजपाल महोत्सव मेले में इस बार दक्षिण भारत के मंदिरों की थीम पर भव्य मुख्य द्वार और सांस्कृतिक मंच के साथ ही टे्रडिशनल सेल्फी जोन बनाया जा रहा है। शहरवासियों और बच्चों के लिए पहली बार मेले में कांच का मछली घर टनल लगाया जा रहा है। इसमें सैकड़ों प्रकार की मछलियां देखने को मिलेंगी। टनल के अंदर जाकर बच्चे बड़े मछलियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनके बारे में जान सकेंगे। उन्हें कांच के बाहर से स्पर्श भी कर सकेंगे।

मेला संयोजक विकास वीरानी ने कहा कि यह मेला देश का प्रतिष्ठित आयोजन बन चुका है। मेला समिति को लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिलता है। परिवार सहित लोग आते हैं, झूलों का आनंद लेते हैं और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। मंच पर कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति से मनोरंजन करते हैं। वीरानी ने कहा कि मेलों से ही रोजागार पाने वाले करीब 450 दुकानदार मेले में अपने स्टाल लगाएंगे।

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में 450 से ज्यादा दुकानें लगाई जाएंगी। अलग-अलग प्रदेशों से स्टाल धारक आ रहे हैं। मेले में आने वाले लोगों के लिए एक ही परिसर में मनोरंजन के साथ सभी तरह की सामग्री उपलब्ध होगी। शहरवासी मेले में मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रदेशों के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, मंत्री विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी सहित मेला समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि आप लोग परिवार सहित मेले में आएं और इसका आनंद उठाएं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment