मध्य प्रदेश

थ्रिफ्ट सोसायटी का चुनाव नहीं कराने पर संचालक मंडल का पुतला दहन

The effigy of the Board of Directors burnt for not holding the election of Thrift Society
The effigy of the Board of Directors burnt for not holding the election of Thrift Society

The effigy of the Board of Directors burnt for not holding the election of Thrift Society

बीएचईईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट कोऑपरेटिव सोसायटी चुनाव
The effigy of the Board of Directors burnt for not holding the election of Thrift Society: भोपाल. बीएचईईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट कोऑपरेटिव सोसायटी Thrift Society के संचालक मंडल के चुनाव के लिए 11 सितंबर की तिथि घोषित की गई थी। यह चुनाव कराने के लिए Board of Directors संचालक मंडल द्वारा घोषित 11वीं तारीख थी। बार-बार झूठी तारीख देने से आक्रोशित सत्यमेव जयते पैनल के साथ-साथ आम सदस्यों ने सोमवार को संस्था के प्रांगण में Board of Directors संचालक मंडल का Burning the effigy पुतला दहन किया। इस मौके पर कैलाश नारायण मालवीय ने बताया कि चुनाव कराने का दायित्व संपूर्ण संचालक मंडल का है, इसलिए संचालक मंडल का पुतला दहन किया गया है।

Burning the effigy of the Board of Directors for not holding elections

संस्था की स्थिति पर पड़ रहा असर
दीपक गुप्ता ने बताया कि चुनाव समय पर नहीं होने से संस्था की स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। संस्था की साख धूमिल हो रही है, इस कारण आम सदस्य इस संचालक मंडल से काफी आक्रोशित हंै। Board of Directors संचालक मंडल द्वारा अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में असफल होने के आक्रोश स्वरूप सत्यमेव जयते पैनल ने सोमवार को Burning the effigy पुतला दहन किया।

Burning the effigy of the Board of Directors for not holding elections

शीघ्र ही चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन करेंगे
सत्यमेव जयते पैनल का कहना है कि शीघ्र ही चुनाव नहीं कराए गए तो पैनल और आंदोलनों की ओर अग्रसर होगा। सत्यमेव जयते पैनल के उम्मीदवार नरेश सिंह जादौन ने बताया कि 2019 के संशोधन के तहत Board of Directors संचालक मंडल डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी रजिस्ट्रार या उससे ऊपर के अधिकारियों को चुनाव के लिए नियुक्त कर सकता है।

Burning the effigy of the Board of Directors for not holding elections

वर्तमान में भोपाल शहर में 200 से अधिक अधिकारी इस स्तर के कार्यरत हैं, जिन्हें कभी भी चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। परंतु Board of Directors संचालक मंडल की नियत में खोट है और वह किसी न किसी बहाने से अपनी सत्ता कायम रखना चाहता है। यह Thrift Society संस्था की साख और उसकी वित्तीय स्थिति के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है।

संचालक मंडल करे संवैधानिक दायित्व का निर्वहन
इसलिए Board of Directors संचालक मंडल को अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शीघ्र Thrift Society चुनाव करवाना चाहिए। Burning the effigy पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतन साहू, नामदेव, ओम प्रकाश प्रसाद, हृदेश गोयल, श्याम चौहान, दुर्ग सिंह मरावी, मुन्ना ठाकुर, कुलदीप मौर्या, योगेंद्र देशवाली, यशवंत कुमार एवं समस्त उम्मीदवार सहित सैकड़ों की संख्या में संस्था सदस्य उपस्थित रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment