अध्यात्म मध्य प्रदेश

कावड़ी कलश और रथ यात्रा निकाल कर हर्षोल्लास से मनाया ताईपोसम का उत्सव

Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra
Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

बरखेड़ा श्रीकृष्ण मंदिर से देवी मारीअम्मन मंदिर तक निकाली यात्रा
Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra: भोपाल. हिन्दू तमिल समुदाय द्वारा भगवान काॢतक का जन्मोत्सव ताईपोसम त्योहार के रूप में मनाया जाता है। देवी मारीअम्मन मंदिर के अध्यक्ष नागराज और कार्यवाहक अध्यक्ष एस गोविंद स्वामी ने बताया कि तई महीने की पहली पूर्णिमा पर यह त्योहार मनाया जाता है। विश्व भर में रहने वाले तमिल समुदाय के लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से कावड़ी कलश और रथ को खींचकर मनाते हैं।

Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

राजधानी भोपाल में भी प्रतिवर्ष बरखेड़ा एफ सेक्टर स्थित देवी मारीअम्मन मंदिर में यह त्योहार मनाया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को बरखेड़ा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर से कावड़ी कलश और रथ यात्रा निकालकर उत्सव मनाया गया। चल समारोह देवी मारीअम्मन मंदिर एफ सेक्टर एम्स रोड पहुंचकर समाप्त हुई, यहां देवी मारीअम्मन और भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें कि मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु कावड़ी कलश और रथ यात्रा निकालकर मन्नत पूरी करते हैं।

Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

\Taiposam celebrated with enthusiasm by taking out Kavadi Kalash and Rath Yatra

चल समारोह में हजारों की संख्या में तमिल समुदाय के लोगों के साथ ही अन्य श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज सिंह, पार्षद वार्ड 56 रहे। विशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र बाडीका पार्षद वार्ड 57, श्रमिक नेता दीपक गुप्ता, नीलम चौकसे रहे। चल समारोह में मंदिर के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथन, रविचंद्रन, मंदिर समिति अध्यक्ष नागराज, कार्यवाहक अध्यक्ष एस गोविंद स्वामी, सचिव उत्तीपलनी के साथ ही देवी मारीअम्मन मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment