मध्य प्रदेश

सुनामी और डबल डिस झूला भोजपाल महोत्सव मेला में मचाएंगे धमाल

Bhojpal Mahotsav Fair
Bhojpal Mahotsav Fair

Bhojpal Mahotsav Fair

भोपाल में पहली बार आ रहे हैं चाइना के यह झूले
sunami and Double Dis Jhula will create a stir in Bhojpal Mahotsav Fair: भोपाल. राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में इस बार सुनामी और डबल डिस जैसे रफ्तार और रोमांच से भर देने वाले झूले धमाल मचाएंगे। चाइना मेड यह झूले शहर में पहली बार किसी मेले में लगाए जा रहे हैं। आयोजकों की माने तो सुनामी झूला देश में दो ही है और दोनों दक्षिण भारत में है। यह शहर में पहली बार 27 नवम्बर से चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन कराएंगे।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भेल जनसेवा समिति द्वारा बीते नौ सालों से भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में बच्चों और बड़ों के लिए मुख्य आकर्षण और रोमांच से भरने वाले देश भर के अलग-अलग शहरों से आने वाले अत्याधुनिक झूले हैं। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला सुनामी और डबल डिस लगाया जा रहा है।

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि रफ्तार की दुनिया का सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील है, जो मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी, स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस, भूत बंगला के साथ कई अन्य रंग-विरंगे झूले हैं।

बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में मेला देखने पहुंच रहे हैं शहरवासी
बीते तीन दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में शहरवासी मेला देखने पहुंच रहे हैं। कुछ लोग परिवार के साथ तो कुछ दोस्तों के साथ खरीदारी और मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं। मेले में दक्षिण भारत के मंदिरों की थीम पर बनाए गए भव्य स्वागत द्वार, मंच और राजा भोज के साथ सेल्फी ले रहे हैं।

450 दुकानों के स्टॉल लगाए गए हैं
मेले में 450 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। इसमें प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैंडलूम के साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित अन्य सामग्री के स्टाल हैं।

आयोजन में उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, मो. रेहान, मंत्री चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सहमंत्री सुनील वैष्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई सहित मेला समिति समिति से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment