आईटोओटी संस्थान के 54 विद्यार्थी पहुंचे बीएचईएल के प्रगति दीर्घा
Students were stunned to see the model of machine and products of BHEL factory: भोपाल. बीएचईएल, भोपाल के प्रगति दीर्घा में आईटोओटी संस्थान के तीसरे बैच के 54 बच्चों ने गुरुवार को दीर्घा का विजिट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश चन्द्रा, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं एलजीएक्स) थे। विशेष अतिथि बी वैंकटेश्वर, अपर महाप्रबंधक (सीआरएक्स), स्वागत एस सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), अमोल चौबे, प्रबंधक (मा.सं.), सौरभ खुराना, उप प्रबंधक (एचटीई), अरविन्द तिवारी, उप प्रबंधक (मा.सं.वि.) सहित आईटीओटी संस्थान के एजेड खान व मोहन कुमार सोने व्याख्याता मौजूद रहे।
भ्रमण के बीच अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस मौके पर चन्द्रा ने बच्चों से आईटीओटी संस्थान के प्रवेश से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सौरभ खुराना ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से संबंधित विषय पर अपनी बात रखी। अरविन्द तिवारी और अतीक खान ने प्रगति दीर्घा में रखे गए बीएचईएल के मॉडलों के बारे में बच्चों को जानकारी दी।