मध्य प्रदेश

सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग बंद किया, ठेला दुकानदारों ने अपने पास रखा दो-दो डस्टबिन

Stopped using single use plastic, handcart shopkeepers kept two dustbins with them
Stopped using single use plastic, handcart shopkeepers kept two dustbins with them

Stopped using single use plastic, handcart shopkeepers kept two dustbins with them

भेल के विजय मार्केट ने स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार पाने के लिए किए अभिनव प्रयोग
Stopped using single use plastic, handcart shopkeepers kept two dustbins with them: भोपाल. भेल टाउनशिप के विजय मार्केट ने राजधानी के सबसे स्वच्छ बाजार का तमगा हासिल कर शहर की अन्य बाजारों के लिए मिशाल पेश की है। यहां आने वाले ग्राहकों के लिए साफ-सुथरा शुलभ शौंचालय, बेहतर, सडक़, ठंडे जल की व्यवस्था, करीब 500 वाहनों के खड़े होने की पार्किंग, बाजार परिसर में लगाए गए पेड़-पौधों की हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया कार्य अनुकरणीय है। यह पूरा बाजार सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त है। यहां दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को कपड़े के थैले में सामान दिया जाता है।

हर दुकान के बाहर सूचना
बाजार में प्रत्येक दुकान के बाहर प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग वर्जित है की सूचना लगाई गई है, ताकि दुकानों पर आने वाले ग्राहक भी इससे प्रेरित हों और डिस्पोजल या पॉलीथिन की मांग न करते हुए खुद घर से थैला लेकर आएं। विजय मार्केट व्यापरी महासंघ से पूर्व अध्यक्ष व दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि विजय मार्केट के व्यापारियों की पहल और योगदान सराहनीय है। सभी दुकानदारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल से तौबा कर लिया है।

इसलिए मिला स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार
बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करवाया
बाजार में सभी दुकानों पर दो-दो डस्टबिन रखवाई गई।
ठेला दुकानदारों को कचरा डस्टबिन में डालने डिस्पोज करने के लिए प्रेरित किया।
नालियों में मच्छर नहीं पनपें दवाओं का छिडक़ाव करवाया।
पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ हरियाली बढ़ाई।
दीपावली पर पटाखे नहीं फोड़ कर इससे होने वाले प्रदूषण को रोकने का काम किया।

11 लाख से यह काम
पुरस्कार में मिलने वाले 11 लाख से बाजार में पीने के पानी की भरपूर उपलब्धता के लिए नई पानी की टंकी रखवाई जाएगी। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। बाजार का सौंदर्यीकरण करने दीवारों की रंगाई-पुताई के साथ ही डे्रनेज सिस्टम और नालियों को बेहतर किया जाएगा।

नगर निगम द्वारा विजय मर्केट को स्वच्छता के लिए दिए प्रथम पुरस्कार से साफ-सफाई के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। हम सभी व्यापारी बंधु मिलकर कोशिश करेंगे कि हर दुकान पर अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन हों। जिससे विजय मार्केट दूसरे बाजारों के लिए मिशाल पेश कर सके।
रामबाबू शर्मा, अध्यक्ष विजय मार्केट दुर्गा उत्सव समिति

हमें इस पुरस्कार को लेकर काफी खुशी है। इससे शहर के अन्य बाजारों की तरह विजय मार्केट की पहचान और व्यापार बढ़ेगा। आने वाले समय में नगर निगम के साथ मिलकर बेहतर आयोजन करेंगे। आगे बाजार में और बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था कराएंगे।
मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष, विजय मार्केट व्यापारी महासंघ

विजय मार्केट के व्यापारी भाइयों का भरपूर सहयोग मिला। आशा है कि आगे भी हमें इनका सहयोग मिलेगा और इस बाजार को हम स्वच्छता में शहर में ही नहीं, बल्कि देश में भी नंबर वन का बाजार बनाएंगे।
मनोज गुप्ता, प्रचार सचिव, विजय मार्केट दुर्गा उत्सव समिति

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment