असाटी समाज का आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह
165 छात्र-छात्राओं का मोमेंटो, सर्टिफिकेट, बॉल पेन और सरस्वती जी की तस्वीर भेंटकर किया सम्मान
Stay motivated and stay focused on your goals: भोपाल. अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा द्वारा दो जुलाई को बालाघाट समिति के सहयोग से आठवां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विशेष रूप रमेशचंद्र असाटी, घनश्यामदास असाटी, डॉ. सत्येन्द्र नायक नई दिल्ली (अपर सचिव, केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री,भारत सरकार), विनय असाटी सिहोरा, प्रगति असाटी (सिविल जज) मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश जी की पूजा कर की गई। इसके बाद बालाघाट महिला समिति द्वारा स्वागत गीत और बालिकाओं द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर महासभा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
आयोजन में रमेशचंद्र ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ. सत्येंद्र नायक ने बच्चों को अपने हौसले बुलंद रखने और अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर केंद्रित रहने को कहा। प्रगति ने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेहनत करने की बात कही। समाजसेवी विनय ने पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी एक्टिव रहने की बात कही।
अशोक गुप्ता ने माता-पिता का साथ नहीं छोडऩे की अपील
समाज के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता ने प्रतिभा सम्मान समारोह द्वारा भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने मां पिता का साथ नहीं छोडऩे की अपील की। वीरेंद्र असाटी अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में महासभा द्वारा संचालित दो महत्वपूर्ण योजनाओं शिक्षा सारथी योजना, एक दान समाज के नाम की सभी को जानकारी देकर उसमें प्रत्येक परिवार से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर 165 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। मोमेंटो, सर्टिफिकेट, बॉल पेन और सरस्वती जी की तस्वीर भेंट किया। सभी मोमेंटो विद्या असाटी की स्मृति में रमेशचंद्र असाटी, बॉल पेन बीएल गुप्ता और सरस्वती जी की तस्वीर रामकृष्ण असाटी द्वारा भेंट की गई।
कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं के तीन-तीन टापरों का सम्मान
कक्षा 12वीं के प्रथम 3 टॉपर को 11111 रुपए भेंट किए गए। 10वीं के प्रथम 3 टॉपर में से एक को अशोक गुप्ता (मुख्य संरक्षक), दूसरे को इंजी हरीश असाटी (अध्यक्ष,जबलपुर समिति), और तीसरे को अमृतलाल असाटी की स्मृति में दिलीप और बंशी असाटी तिरोड़ा द्वारा 11111 रुपए की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की गई। वेटलिफ्टिंग में सिद्धि अनीश गुप्ता मनेंद्रगढ़ को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। संजय असाटी चाट लखनलाल असाटी का शॉल और श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। विगत 1 माह से तन मन धन से सहयोग करने वाली समस्त बालाघाट समिति एवं समाज को महासभा द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षा संयोजक डॉ. एमके नायक, एमके असाटी, नीतू असाटी, विशाल असाटी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।