मध्य प्रदेश

SP-BSP के विधायकों ने भी छोड़ा मध्य प्रदेश में कांग्रेस का साथ? शिवराज से मिलने उनके घर पहुंचे

 भोपाल 
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार की मुश्किलें थमती नहीं दिख रही हैं। पहले कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ा। उसके बाद कांग्रेस के 19 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। इस पूरे सियासी घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायक भी शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे।

शिवराज सिंह से मिलने वाले विधायकों में राजेश शुक्ला और संजीव कुशवाहा शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश करती है तो ये दोनों विधायक भी अपना समर्थन देंगे। हालांकि इस मुलाकात पर शिवराज सिंह ने कहा कि दोनों होली के कारण मिलने आए थे। इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए।
 
वहीं, कर्नाटक में बैठे 6 मंत्रियों सहित 19 विधायकों ने डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि वे कुछ महत्वपूर्ण काम के लिए भोपाल आएंगे। इसके लिए हमें सुरक्षा की आवश्यक्ता है।

मध्य प्रदेश की राजनीति में आज बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। एमपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनके समर्थक 19 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विधायकों का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद कांग्रेस को उम्मीद है कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है।

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के बाद दावा किया है कि एमपी में सरकार सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार एमपी में अपना कार्यकाल पूरा करेगी, हमारे पास नंबर हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment