लखनऊ
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एलएलएम छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एसआईटी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में हलफनामे के साथ प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. कोर्ट ने एसआईटी से बेहतर हलफनामा मांगा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली के लोधी रोड थाने में मुकदमा दर्ज न होने के मामले में एसआईटी से जानकारी भी मांगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई पर एसआईटी से हलफनामा मांगा है.
इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 दिसंबर को होगी. जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ में गुरुवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर IG एसआईटी नवीन अरोड़ा जांच कर रहे हैं. एसआईटी पीड़ित छात्रा और स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. दोनों की जमानत अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है.