अध्यात्म मध्य प्रदेश

श्रवण कुमार प्रसंग, नारद मोह के साथ शुरू हुई रामलीला

Shravan Kumar incident, Ramlila started with Narada Moh
Shravan Kumar incident, Ramlila started with Narada Moh

Shravan Kumar incident, Ramlila started with Narada Moh

विविध कला विकास समिति द्वारा बीते 63 वर्षों से दी जा रही प्रस्तुति
Shravan Kumar incident, Ramlila started with Narada Moh: भोपाल. पिपलानी डी सेक्टर स्थित रामलीला मैदान में विविध कला विकास समिति द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। उद्योग नगरी की यह सबसे पुरानी रामलीला है। यहां रामलीला मंचन का यह 64वां वर्ष है। इस रामलीला की खासियत यह है कि यहां मंचन करने वाले सभी कलाकार बीएचईएल कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य हैं।

रामलीला मंचन के पहले दिन अविनाश चंद्रा, महाप्रबंधक मानव संसाधन ने भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना कर रंगमंच पूजन किया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। इसमें रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। समिति के उपाध्यक्ष सुरेश सोनपुरे ने बताया कि सुंदर सुसज्जित मंच पर सोमवार से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। इसमें विष्णु लोक, राम जन्म, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद सहित अन्य प्रसंगों का मंचन किया जाएगा।

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस वर्ष लोकेश मौर्य राम, मयंक सिंह लक्ष्मण, काजल सीता, राहुल सिंह (बांके) हनुमान, हिम्मत पाटिल रावण, शिव प्रसाद साहू दशरथ, लक्ष्मण पाटिल जनक, कुलदीप परशुराम, राकेश मौर्य मेघनाथ, जगदीश गुप्ता अंगद की भूमिका निभाएंगे।

तीन महीने रिहर्सल के बाद दे रहे प्रस्तुति
बता दें कि सभी कलाकार लगातार तीन महीने से रिहर्सल कर रहे हैं। अब वे सुंदर सुसज्जित मंच पर मनोहारी दृश्यों के साथ भगवान श्रीराम के विभिन्न प्रसंगों को नई तकनीकों के माध्यम से रोचकता के साथ प्रस्तुत करने को तैयार हैं। नई-नई तकनीकों, स्पेशल लाइट इफेक्ट्स के साथ रामलीला के विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत किया जाता है। बता दें कि रामलीला का मंचन रोजाना रात 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। भेल कर्मचारियों के साथ आसपास क्षेत्रों के लोग देखने आते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment