मध्य प्रदेश मनोरंजन

तुमसे मिलके दिल का ये हाल क्या करें जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मोहा मन

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein
Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

भोजपाल महोत्सव मेले में शरद शर्मा ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

बॉलीबुड सिंगर मिश्मी बोस की प्रस्तुति आज

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein: भोपाल. तुमसे मिलके दिल का ये हाल क्या करें, मैं रमता जोगी, चल छैया-छैया जैसे शुमधुर गानों की प्रस्तुति पर लोगों ने तालियों की गडग?़ाहट से शरद शर्मा का इस्तकबाल किया। मंच पर पहुंंचकर Sharad Sharma शर्मा ने जय श्रीराम के उद्घोष के बाद गानों की शुरुआत की। Sharad Sharma इस दौरान प्रीतम प्रीति लगाए के दूर देश मत जाना, जो सुरमा सो हो न जाए, वृंदावन के वृक्ष को मरम न जाने कोई जैसे गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि मेला संयोजक विकास वीरानी, अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष विरेंद्र तिवारी रहे। इस दौरान मेला परिसर में भारी भीड़ रही। बता दें कि अपनी आवाज और गायकी के जादू से पूरी दुनिया को चमत्कृत कर देने वाले जीटीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के फायनल में सेकंड रनरअप का खिताब जीतने वाले मध्य प्रदेश विदिशा जिले के गंजबासौदा के Sharad Sharma शरद शर्मा शनिवार को भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में प्रस्तुति देने आए।

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

जीवन में संघर्ष करते रहना चाहिए
Sharad Sharma शरद शर्मा ने बताया कि 2011 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स और 2020 में इंडियन आइडियल में पार्टिसिपेंट किया था। मेरे भाई हमेशा कहते हैं कि जीवन में संघर्ष करते रहना चाहिए। आप संघर्ष करेंगे तभी आपको सफलता मिलेगी। 11 साल तक घर पर रहकर ही मैंने संगीत की तैयारी की। जिसके बाद कई प्लेटफार्म पर ट्राई किया, लेकिन सिलेक्ट नहीं हुआ। Sharad Sharma भोपाल में रहकर भी संगीत सीखा। प्लेटफार्म से आउट होने के बाद लोग सोचते हैं कि हमारे अंदर कोई कमी है और सारी चीजें गिवअप कर देते हैं, लेकिन मैने कभी अपने काम को लेकर हार नहीं माना। मैं जब भी किसी चीज की प्रेक्टिस करता था तो यही सोचता था कि एक दिन जरूर कामयाब होऊंगा।

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

शुरू से ही बनना चाहता वर्सेटाइल सिंगर
मैं शुरू से ही एक वर्सेटाइल सिंगर बनना चाहता था, ताकि मैं सभी प्रकार के गाने गा सकूं, क्योंकि हम एक प्रकार की सिंगिंग से कभी आगे नहीं जा सकते। कहीं भी परफार्मेंस करने जाते हैं तो वहां एक से लोग नहीं मिलते। सबकी पसंद अलग अलग होती है और एक सिंगर के नाते हमें सभी की पसंद का ध्यान रखना होता है।

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

सलमान के लिए गाना मेरी चाहत
सलमान खान मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर में से एक हैं। Sharad Sharma मैं हमेशा से उनके लिए गाना गाना चाहता था, लेकिन अभी तक ऐसा मौका नहीं मिला। पर अब इस प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं। मेरे रामजी की कृपा रही तो जल्द ही मैं उनके लिए गाना गाऊंगा।

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

सूफी और गजल गाना मेरा शौक
Sharad Sharma शरद शर्मा ने बताया कि सूफी और गजल गाना मुझे काफी पसंद है। Sharad Sharma इसके साथ मैं वर्सेटाइल सिंगर बनने पर भी काम कर रहा हूं। जब तक जिंदगी है कुछ न कुछ सीखते ही रहेंगे। साथ ही मैं एक अच्छा कम्पोजर भी बनना चाहता हूं।

Sharad Sharma gave the presentation of Tumse Milke Dil Ka Yeh Haal Kya Karein

इन प्रॉजेक्ट पर चल रहा काम
अभी सीरीज और मूवी के लिए गाने पर काम चल रहा है। साथ ही फिर से रियलिटी शो इंडियन आइडियल में जाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि रियलिटी शो बड़ी मेहनत से मिलते हैं। वहां लाखों लोग अपने एक सपने को लेकर आते हैं। जिसमें से कुछ रहते हैं कुछ बाहर हो जाते हैं। Sharad Sharma लेकिन मेरे साथ माता-पिता का आशीर्वाद और मेरी मेहनत थी, जिस वजह से ये प्रोग्राम मिला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment