कोंडागांव
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में धान (Paddy) उपार्जन केन्द्रो में बारदाना की कमी और खरीदी के दौरान होने वाली समस्याओं से परेशान किसानों (Farmer) का प्रदर्शन जारी है. लगातार दूसरे दिन किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. किसानों ने सोमवार को किसान संघ के बैनर तले अपना विरोध दर्ज करवाते हुए बहीगांव के पीपरा तिराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम किया था. इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी किसानों की मांगें नहीं मानी गईं, जिसके बाद फिर से नेशनल हाईवे को किसानों ने जाम कर दिया.
धान खरीदी केन्द्रों की अव्यवस्था के चलते कोंडागांव किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने अपनी समस्या के निराकरण जल्द करने की की मांग को लेकर सोमवार को हाईवे में जाम किया था. शासन-प्रशासन की अव्यवस्था से गुस्साएं किसानों ने किसी की एक न सुनी. वे अपनी मांगों को तत्काल निराकरण करने की मांग करते हुए दोपहर ढेड़ बजे से धरने पर बैठे रहे जो शाम 5.30 बजे एसडीएम डीडी मंडावी के लिखित में अश्वासन दिए जाने के बाद खत्म हुआ था. किसानों ने तय सीमा में मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए आंदोलन रातभर के लिए स्थगित किया था.
तय समय सीमा में किसानों की मांग पूरी नहीं हुई. इसके बाद आज फिर किसानों ने अपना आंदोलन उग्र कर दिया और जिले सभी प्रवेश मार्ग नारायणपुर रोड के बेनूर और माकड़ी की ओर जाने वाली मार्ग अमरावती के पास सड़क जाम कर दिया है. नाराज किसान लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केशकाल के विश्रामपुरी तिराहे पर जाम लगा कर सड़क पर बैठे हुए हैं. इस दौरान आने जाने वाले कुछ लोगों के साथ उनका विवाद भी हुआ है.