नई दिल्ली
अगर आप SBI Cards के इनिशिएल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए 12 मार्च यानी आज का दिन काफी अहम है. दरअसल, शाम तक एसबीआई कार्ड के IPO अलॉटमेंट की उम्मीद है. ऐसे में जिन लोगों को आईपीओ अलॉट होगा उन्हें मेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा. इसके अलावा आप खुद भी आईपीओ के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
क्या है इसका मतलब?
अलॉटमेंट का मतलब यह हुआ कि जिन लोगों ने भी SBI कार्ड के आईपीओ में हिस्सेदारी के लिए आवेदन कर रखा है उनके भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. वहीं जिन लोगों को SBI कार्ड के आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उनका फ्रीज हुआ अमाउंट रिलीज कर दिया जाएगा. यानी अमाउंट का आप ट्रांजेक्शन या अन्य किसी भी माध्यम के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
बीएसई की वेबसाइट से लें जानकारी
इसके अलावा बीएसई के लिंक- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट कर भी स्टेटस की जानकारी ली जा सकती है. यहां आपको इश्यू टाइप में इक्विटी और नाम में SBI Cards and payment services को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर एंटर करना होगा. यहां बता दें कि आपको एप्लीकेशन नंबर बुकिंग के वक्त मिला होगा. उसी नंबर को यहां इस्तेमाल करना है.
इसके अलावा एसबीआई के रजिस्ट्रार-linkintime की वेबसाइट- https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html पर जाकर भी आईपीओ के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं. यहां आपको सिर्फ एप्लीकेशन नंबर, Client ID या पैन नंबर एंटर करना होगा. मदद के लिए ईमेल- ipo.helpdesk@linkintime.co.in और फोन नंबर- 022 4918 6200 का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये है कीमत…
बता दें कि इस आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 750-755 रुपये के बीच रखा गया है. इस आईपीओ में निवेश के लिए ग्राहक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसमें 19 शेयर हैं. कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिसमें 12 म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं. SBI Cards इस आईपीओ के जरिए 10,355 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद रखती है. यह आईपीओ 26.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है.