देश

SBI ने 15 दिन में दूसरी बार घटा दिए FD रेट्स, निवेश से पहले जान लें नफा-नुकसान

नई दिल्ली  
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली खुदरा जमा पर ब्याज दरों यानी रिटेल FD रेट में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक ने 15 दिन में दूसरी बार एफडी पर ब्याज दरें घटाई हैं. इससे एसबीआई के निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी सावधी जमा पर अब कम फायदा होगा. बैंक ने छह माह से तीन साल तक से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है. नई दरें 10 ​सितंबर से लागू हो जाएंगी.

एसबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 7 दिन से लेकर 179 दिन तक की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, 180 दिन से 210 दिन की 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.0 फीसदी से घटाकर 5.80 फीसदी कर दी है. इसी तरह, 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दर 6.70 फीसदी से घटकर 6.50 फीसदी रह गई है. वहीं, दो साल से अधिक और 3 साल से कम की रिटेल एफडी पर अब 6.50 फीसदी की बजाय 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.

एसबीआई के अनुसार, बैंक ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले 2 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा के डोमेस्टिक बल्क डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने 7 दिन से 45 दिन की डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4.40 फीसदी से घटाकर 4.30 फीसदी कर दिया है. इसी तरह, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की जमा पर ब्याज दरें 5.90 फीसदी से घटकर 5.70 फीसदी रह गई हैं. वहीं, 5 साल और 10 साल तक की बल्क एफडी पर अब 5.90 फीसदी की बजाय 5.75 फीसदी मिलेगा.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment