जाने माने सैमसंग लीक्सटर आइस यूनिवर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग 144 मेगापिक्सल कैमरा पर काम कर रहा है। इस 144 MP कैमरा सेंसर को बनाने में कंपनी 14nm FinFET प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। आइस यूनिवर्स ने ट्विटर पर सैमसंग के 144MP कैमरा की इंफोग्राफिक इमेज भी पोस्ट की। 14nm प्रोसेसिंग के जरिए 100 मिलियन से भी ज्यादा पिक्सल डेंसिटी के साथ सेंसर डिवेलप किया जा सकेगा।
FinFET टेक्नॉलजी का इस्तेमाल
इस सेंसर को डिवेलप करने में FinFET टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे सेंसर का पावर कंजम्शन भी कम होगा। इसके अलावा इस 144MP सेंसर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल घोषणा नहीं की गई है।
इन फोन में हैं 108MP कैमरा
इससे पहले खबर आई थी कि शाओमी के 108 मेगापिक्सल वाले Mi Note 10 को अगले साल जनवरी आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 40,000 रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने हाल में टीज किया था कि वह भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगी, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Mi Note 10 होगा। शाओमी का Mi Note 10 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन है।
Mi Mix Alpha में 108MP कैमरा
शाओमी के कॉन्सेप्ट फोन Mi Mix Alpha में भी 108MP सेंसर दिया गया है। यह एक कॉन्सेप्ट फोन है। जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।