Samsung Galaxy A91 में होगा Snapdragon 855 चिपसेट, मिलेगी 45W फास्ट चार्जिंग

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग अपनी ए-सीरीज के अगले डिवाइस Samsung Galaxy A91 पर काम कर रहा है। सामने आई एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं और कहा गया है कि यह टॉप-नॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। सैमसंग इन स्पेसिफिकेशंस के साथ बाकी डिवाइसेज को कॉम्पिटीशन दे सकता है। Samsung Galaxy A90 5G के अपग्रेड के तौर पर इस स्मार्टफोन को सैमसंग 2020 के लिए डिजाइन की गई ए-सीरीज के पार्ठ के तौर पर लॉन्च कर सकता है।

Samsung Galaxy A91 के बारे में कोई ऑफिशल डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं। SamMobile की रिपोर्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy A91 का मॉडल नंबर SM-A915F सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। यह भी कहा गया है कि सैमसंग का यह डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट करेगा, जिसकी मदद से स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy A91 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकता है, जिसमें Samsung Galaxy A90 5G की तरह ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलेगा। कैमरा सेटअप में इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिल सकता है।

नहीं मिलेगी 5G कनेक्टिविटी
पिछले Galaxy A90 5G की तरह इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। बाकी कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v.5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में सैमसंग 4,500mAh की बड़ी बैटरी दे सकता है। इतनी ही बैटरी पिछले Samsung A90 5G में भी दी गई थी लेकिन अपग्रेड की बात करें तो नए A91 में 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया जाएगा। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि सैमसंग बॉक्स में डिवाइस के साथ 45W चार्जर देगा या नहीं। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment