खेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हराया

Royal Challengers Bangalore

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को हुए को हुए मुकाबले
Royal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by seven runs : बेंगलुरु. आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को सात रनों से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को हुए को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया था, पर वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद छह विकेट पर 182 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस का विशेष योगदान रहा। इन दोनों खिलाडिय़ों ने शानदार पारियां खेलीं। इसमें मैक्सवेल ने 77 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सात मुकाबलों में यह चौथी जीत थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है।

गौरतलब है कि जीत के लिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने एक रन के स्कोर पर ही जोस बटलर का विकेट खो दिया। बटलर बिना खात खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद यशस्वी जासवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। पडिैक्कल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। डेविड विली ने पडिक्कल को कोहली के हाथों कैच आउट कराके इस पार्टनरशिप को खत्म किया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान विराट कोहली मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। बोल्ट ने इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद (2) को भी आउट कर दिया। शाहबाज 2 रनों के स्कोर पर यशस्वी को कैच दे बैठे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पारी को संभाला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment