विश्व साइकिल दिवस पर सिग्नेचर सिटी में आयोजन
Resolved to make cycle a part of life by taking out a rally: भोपाल. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शनिवार को कटारा हिल्स स्थित सोसाइटी ‘सिग्नेचर सिटी’ के रहवासियों ने साइकिल रैली निकाली। रैली में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से लेकर हर उम्र के लोगों ने भाग लिया। रैली सोसाइटी के क्लब हाउस से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए क्लब हाउस पर ही आकर खत्म हुई।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष रामकृष्ण चौबे ने बताया कि रैली के बाद रहवासियों ने साइकिलिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह साइकिल को जीवन का हिस्सा बनाने के बाद उन्हें सेहत के मोर्चे पर कई तरह के सकारात्मक बदलाव महसूस हुए। चौबे के मुताबिक, इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को फिर से साइकिल की तरफ लौटने की प्रति प्रेरित करना था।
अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल रहवासियों ने संकल्प लिया है कि ज्यादा से ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करेंगे। सिंह ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन को बड़े स्तर पर किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोसाइटी कई दूसरे कामों पर भी फोकस कर रही है।