Redmi K30 स्मार्टफोन 64MP कैमरा के साथ लॉन्च

नई दिल्ली
शाओमी की Redmi K20 सीरीज के सक्सेसर Redmi K30 से जुड़े लीक्स पिछले काफी वक्त से सामने आ रहे थे और आज इस सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नया Redmi K30 अब शाओमी का फ्लैगशिप डिवाइस है और फिलहाल इसका कोई Pro वर्जन लॉन्च नहीं किया गया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स तो दिए ही हैं, साथ ही इसकी कीमत पिछले डिवाइस की तरह की 20 हजार रुपये के आसपास रखी गई है।

अफवाहों में कहे मुताबिक ही इस डिवाइस के 4G और 5G वेरियंट मार्केट में उतारे गए हैं। Redmi K30 के 5G कनेक्टिविटी वाले बेस वेरियंट की कीमत चीन में 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गई है। फिलहाल कंपनी की ओर से Redmi K30 को भारत या ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। Redmi K30 को मिले अपग्रेड्स की बात करें तो इसमें तेज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ज्यादा पावरफुल चिपसेट और बेहतरा कैमरा शामिल हैं।

Redmi K30 की कीमत
फोन को यूनीक ग्रेडिएंट पैटर्न के साथ पूरी तरह नए डिजाइन में लॉन्च किया गया है। Redmi K30 के चार 5G वेरियंट हैं, जिनमें से 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये), दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,000 रुपये) रखी गई है। इसका हाई-एंड वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ ही 256 जीबी स्टोरेज के साथ 2,899 युआन (करीब 29,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Redmi K30 को 4G कनेक्टिविटी वाले चार वेरियंट्स में उतारा गया है। पहले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) रखी गई है। दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 17,000 रुपये) है, तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाला वेरियंट 1,899 युआन (करीब 19,000 रुपये) और 256 जीबी वाला वेरियंट 2,199 युआन (करीब 22,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

मिलता है ऐंड्रॉयड 10 ओएस
स्मार्टफोन के रेग्युलर 4G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दिया गया है और इसमें ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 इंटरफेस दिया गया है। Redmi K30 के 5G वेरियंट में 7nm स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट दिया गया है, जो उपलब्ध वाइड 5G बैंड्स को सपॉर्ट करेगा। दोनों ही वेरियंट्स में 4500mAh की बैटरी दी गई है। 5G वेरियंट में बैटरी के लिए 30W फास्ट चार्जिंग सिस्टम तो वहीं, 4G वेरियंट में 27W फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपॉर्ट दिया गया है।

Redmi K30 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi K30 का 6.67 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस डिवाइस में ड्यूल होल-पंच डिजाइन और कर्व्ड एज दिए गए हैं। साथ ही यह फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल्स) रेजॉलूशन के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया गया है। कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी फटॉग्रफी के लिए रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप यूजर्स को मिलता है। सेटअप में 64MP का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 8MP का टेलिफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment