Xiaomi का Redmi 9 स्मार्टफोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही एंट्री लेवल Redmi 8 लॉन्च किया है और इसका सक्सेसर अगले साल होने वाले शाओमी के कुछ शुरुआती लॉन्च में से एक हो सकता है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi 9 को पहले चीन और फिर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी 9 की लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस जरूर सामने आ गए हैं। इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G सीरीज का चिपसेट दिया जा सकता है। इससे पहले Redmi 8 में ऑक्टा कोर-स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया था।रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी 9 में MediaTek Helio G70 चिपसेट मिल सकता है, जो G90 सीरीज के चिपसेट से पहले की सीरीज का है। बता दें, Redmi Note 8 Pro में शाओमी ने MediaTek का गेमिंग G90T चिपसेट दिया है।
मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
Redmi 9 में 6.6 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले मिल सकता है। 91Mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी रेडमी 9 को 4 जीबी रैम और 64 जीबी कन्फिगरेशन के साथ लॉन्च करेगी। कीमत की बात करें, तो Redmi 8 को भारत में 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और Redmi 9 की कीमत भी बजट सेगमेंट में ही रखी जाएगी। बता दें, Redmi 8 स्मार्टफोन इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया है।
बेहतर कैमरा सेटअप
पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले Redmi 9 में बेहतर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। याद दिला दें, फटॉग्रफी के लिए रेडमी 8 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। Redmi 9 में भी ऐसा ही बैटरी बैकअप मिल सकता है।