Realme 5 हुआ 1 हजार रुपये सस्ता

 

Realme ने अपने बजट स्मार्टफोन Realme 5 को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। घटी हुई कीमतों के बाद फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये हो गई है। यह कीमत फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की है। इसी तरह फोन का 6जीबी+64जीबी वाला वेरियंट अब 10,999 रुपये की बजाय 9,999 और 6जीबी+128जीबी वाला वेरियंट 11,999 रुपये की बजाय 10,999 रुपये में उपलब्ध है। घटी हुई कीमतों के साथ फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

रियलमी 5 के स्पेसिफिकेशन्स

सपेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड Color OS 6.0 पर चलने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की मेमकी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। यहां 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्स का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन का सेल्फी कैमरा AI ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आता है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, a GPS/A-GPS , 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment