चीन की कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को 64MP कैमरे वाले Realme XT के साथ 10,000 mAh का पावर बैंक और रियलमी वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में Realme XT 730G को भी टीज कर दिया है। यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च होगा। इसके अलावा, कंपनी Realme XT के आइकॉनिक केस भी लाई है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। यह केस अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
1,299 रुपये है पावर बैंक की कीमत
Realme के 10,000 mAh वाले पावर बैंक में हाई-डेंसिटी लिथियम बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 1,299 रुपये है। यह पावर बैंक सितंबर आखिर से फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और Realme.com/in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी का यह पावर बैंक USB Type A और Type-C पोर्ट के साथ 18w तक फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। इससे आप, एक ही समय में कई डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक में सर्किट प्रोटेक्शन की 12 लेयर दी गई हैं।
1,799 रुपये में मिलेंगे Realme Buds वायरलेस
रियलमी बड्स वायरलेस की कीमत 1,799 रुपये है। रियलमी बड्स 24 घंटे बाद से ऐमजॉन और Realme.com पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। रियलमी बड्स वायरलेस ब्लैक के अलावा ग्रीन और ऑरेंज कलर में भी मिलेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रियलमी बड्स वायरलेस 3 बटन कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ 5 सपॉर्ट के साथ आएंगे। Realme Buds wireless में आप 12 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक कर सके हैं। 10 मिनट की चार्जिंग के बाद आप 100 मिनट तक म्यूजिक सुन सकते हैं।
Realme के इन स्मार्टफोन में आ रहा Android 10
रियलमी अपने स्मार्टफोन्स में Android 10 लाने के लिए तैयार है। साल 2020 की पहली तिमाही में Realme 3 Pro, Realme 5 Pro, Realme X, Realme XT को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा। वहीं, 2020 की दूसरी तिमाही में Realme 3, Realme 5 और Realme 3i को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा। जबकि तीसरी तिमाही में Realme 2 Pro को Android 10 मिलेगा।