देश

Railway Recruitment: चार लाख अभ्यर्थी सालभर से कर रहे रेलवे की भर्ती परीक्षा का इंतजार

प्रयागराज

RRB NTPC RRC Group D Exam Dates 2019: उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों के चार लाख से अधिक अभ्यर्थी बीते एक साल से रेलवे की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे है। रेलवे में अलग-अलग पदों पर नौकरी के लिए अभ्यर्थियों ने पिछले साल मार्च में आवेदन किया था। आवेदन के लगभग 10 महीने बाद भी अब तक परीक्षा की तारीख तक घोषित नहीं हुई है।   

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRC NTPC) पदों के लिए फरवरी 2019 में अधिसूचना जारी की थी। जिसके बाद चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने मार्च में आवेदन किया। रेलवे भर्ती बोर्ड (इलाहाबाद) के तहत उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे में अलग-अलग चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। तब से अब तक परीक्षा की तारीख घोषित होने की आस में अभ्यर्थी रोज आरआबी की वेबसाइट देखते हैं और फिर मायूस हो जाते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। परीक्षा की तारीख भी एकसाथ घोषित होगी।

देशभर में डेढ़ करोड़ आवेदन : प्रयागराज। रेलवे की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के पदों के लिए कराई जा रही परीक्षा में पूरे देश से लगभग डेढ़ करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि देश के सभी हिस्से में अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।

परीक्षा की प्रक्रिया में लगेगा एक साल
एनटीपीसी की परीक्षा एक साल में शुरू नहीं हो पाई। अगर परीक्षा की प्रक्रिया शुरू भी होती है तो इसे पूरा होने में एक साल से अधिक समय लग सकता है। इसमें पहले प्री, फिर मेन्स की परीक्षा होगी। परीक्षा के तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा। इसके बाद भी तमाम औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय लग सकता है।

आवेदन पर 500 खर्च
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा देने को अभ्यर्थियों ने 250 से 500 रुपये तक खर्च किए। सामान्य व पिछड़ी जाति के आवेदकों ने 500 व एससी व एसटी से 250 रुपये लिए गए।

RRC NTPC के कुल पद
स्टेशन मास्टर, जूनियर क्लर्क, एकाउंट क्लर्क, जूनियर टाइमकीपर, कॉमर्शियल ट्रेन क्लर्क,ट्रैफिक असिस्टेंट,गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क, जू. एकाउंट असिस्टेंट, सीनियर टाइमकीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस।    

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment