मध्य प्रदेश

PS दीप्ती गौड़ ने दो दिन में मांगी होशंगाबाद रेत परिवहन विवाद का प्रतिवेदन

भोपाल
होशंगाबाद में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और डिप्टी कलेक्टर रवीश श्रीवास्तव के बीच हुए विवाद के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुखर्जी ने कमिश्नर को दो दिन का समय देते हुए उस रेत परिवहन के पूरे मामले की जानकारी मांगी है जिसको लेकर असल विवाद शुरु हुआ था। पीएस ने पूछा है कि जिस जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर रवीश श्रीवास्तव गए थे और उन्हें बीच में बुलाया गया वह क्या है उसको लेकर पूरा तथ्यपरक प्रतिवेदन भेजने को कहा है।

दरअसल नर्मदापुरम कश्मिनर रविन्द्र मिश्रा ने सामान्य प्रशासन विभाग को जो रिपोर्ट भेजी थी उसमें रेत परिवहन के मामले की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई थी। इस मामले में मुख्य सचिव एसआर मोहंती और जीएडी पीएस दीप्ती गौड़ की चर्चा के बाद कमिश्नर से दो दिन के भीतर और जानकारी देने को कहा गया है। अब पीएस ने पूछा है कि डिप्टी कलेक्टर जिस रेत परिवहन मामले की जांच करने गए थे और कलेक्टर ने उन्हें जांच से पहले ही घर बुला लिया था  और उन्हें देर रात तक रोके रखा था।  

पीएस ने पूछा कि कि आखिर वह डिप्टी कलेक्टर किस मामले की जांच करने गए थे और ऐसा क्या हुआ कि कलेक्टर को उन्हें जांच छोड़ बीच में बुलाना रहा। पूरे प्रदेश में रेत खनन की पोर्टल बंद होंने के बाद आखिर किस आधार पर रेत का परिवहन किया जा रहा था। डिप्टी कलेक्टर रवीश श्रीवास्तव ने जो आरोप कलेक्टर पर लगाए है उन पर तथ्यपरक रिपोर्ट दी जाए। अब इस मामले में जांच के बाद सरकार कलेक्टर को वहां से हटाने का निर्णय ले सकती है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment