अहमदाबाद
तीन महीने तक चले प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का अब समापन होने वाला है। प्रो कबड्डी लीग 2019 का आखिरी यानी खिताबी मुकाबला 19 अक्टूबर को अहमदाबद के ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरिना स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दो टीमों का ऐलान भी हो गया है। जी हां, बुधवार 16 अक्टूबर को यहीं खेले गए दो अलग-अलग सेमीफाइनल की विजेता टीमों ने फाइनल का टिकट कटा लिया है।
नवीन कुमार (15 अंक) के लगातार 20वें सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र में बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। दबंग दिल्ली की टीम का सामना अब 19 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में यू मुंबा को 37-35 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।
ट्रांसस्टेडिया स्थित ईका एरिना स्टेडियम में चंद्रन रंजीत ने दो अंक दिलाकर दिल्ली का खाता खोला। दिल्ली ने तीसरे मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट कर 9-3 की बढ़त ले ली। नवीन ने इसके साथ ही पीकेएल में अपने 450 अंक भी पूरे कर लिए। दिल्ली पहले 10 मिनट में 15-9 से आगे हो चुकी थी। उसने 11वें मिनट में एक बार फिर से बेंगलुरु को ऑलआउट कर 21-10 से अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया।
पहले हाफ में दिल्ली के लिए नवीन ने अपना सुपर-10 पूरा किया। इस सत्र में उनका यह लगातार 20वां और अब तक का 21वां सुपर-10 है। दूसरे हाफ की शुरुआत में पवन ने कुछ अच्छे रेड लगाकर बेंगलुरु को दिल्ली के करीब पहुंचाने की कोशिश की। इसके बावजूद बेंगलुरु अभी दिल्ली से दूर थी। 31वें मिनट तक दिल्ली 32-26 से आगे थी।मैच खत्म होने में पांच मिनट का ही समय बचा था और दिल्ली की टीम आठ अंकों की बढ़त के साथ 34-26 से आगे थी।