देश

PoK में बनाए नए आतंकी कैंप, बालाकोट के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान

श्रीनगर 
बालाकोट एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के पास मूवेबल आतंकी ट्रेनिंग कैंप बनाए हैं. इन मूवेबल ट्रेनिंग आतंकी कैंप में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

पाकिस्तान के मूवेबल आतंकी कैंप की तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकी नजर आ रहे हैं. इस मूवेबल आतंकी ट्रेनिंग कैंप अगस्त महीने में ही शुरू किया गया है, जिसको आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी लीड कर रहा है.

सूत्रों के मुताबिक लीपा, कालू और काचारबन में लॉन्चिंग पैड पर करीब 220 आतंकियों का जमघट लगा हुआ है. इनमें से पीओके के लीपा लॉन्चिंग पैड पर 100 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं.

सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर शमशेर खान को आतंकियों की घुसपैठ की जिम्मेदारी दी गई है. वह सितंबर के आखिरी सप्ताह या फिर अक्टूबर के शुरुआत में आतंकियों को लॉन्च करेगा. इसके अलावा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने भी वजीरिस्तान में आतंकियों की भर्ती करने का टारगेट फिक्स किया है.
 
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने पहले जंग की धमकी दी और फिर मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन जब दुनिया के किसी देश ने पाकिस्तान को भाव नहीं दिया, तो उसने फिर से आतंक का सहारा ले लिया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment