देश

PoK के लोगों को ढाल ना बनाए पाक: सेना

जम्मू
भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को एलओसी का दौरा करने के बाद पाकिस्तान को सख्त नसीहत दी। रणबीर सिंह ने पाकिस्तानी पीएम और सेना को हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने नागरिकों का इस्तेमाल एलओसी पर किसी ढाल के रूप में ना करे। उन्होंने कहा कि अगर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की गलत हरकत करने की कोशिश की गई, तो भारतीय सेना द्वारा इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया जाएगा।

जीओसी ने यह बयान उस वक्त दिया है, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को पीओके में रैली कर यहां के लोगों के बीच भड़काऊ भाषण दिया था। इमरान ने यहां कहा था कि 'मुझे आपके जज्बे का पता है कि आप लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ जाना चाहते हैं। नौजवानों मुझे पता है आपमें जज्बा और जुनून है। लेकिन अभी लाइफ ऑफ कंट्रोल की तरफ नहीं जाना, जब तक मैं आपको नहीं बताऊंगा।' इमरान के इस भाषण के अगले ही दिन जीओसी ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी भी रूप में कोई भी एलओसी को पार करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों की जान जाने की पूरी जिम्मेदारी वहां की सरकार एवं सेना की होगी।

एलओसी से सटे राजौरी और सुंदरबनी सेक्टरों में अग्रिम चौकियों का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ दिनों से अपने लोगों को भड़काने और इन्हें एलओसी के पास जाने और इसे पार करने का प्रयास करने के लिए कहा जा रहा है। मैं पाकिस्तान को यह नसीहत देना चाहता हूं कि वह पीओके के नागरिकों का किसी ढाल के तरह इस्तेमाल ना करे। भारतीय सेना ने यह स्पष्ट फैसला किया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी रूप में कोई भी एलओसी पार करने का प्रयास करता है तो इस स्थिति से बेहद प्रभावी तरीके से निपटा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment