मध्य प्रदेश मनोरंजन

कवियों ने गीत-गजलों के माध्यम से जमकर गुदगुदाया

Poets tickle fiercely through songs and ghazals
Poets tickle fiercely through songs and ghazals

Poets tickle fiercely through songs and ghazals

भोजपाल महोत्सव मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
Poets tickle fiercely through songs and ghazals:  भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के जाने-माने कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को गुदगुदाया, तो देश भक्ति और वीरता की ओजस्वी गीत और गजलों से शहरवासियों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की शुुरुआत शाम 7 बजे मुख्य मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद कवि शशिकांत यादव शशि ने गणेश वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की।

Poets tickle fiercely through songs and ghazals

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष भोपाल कैलाश मिश्रा, भोपाल भाजपा जिला प्रभारी महेंद्र यादव, मेला संयोजक विकास वीरानी, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम रहे। आयोजन में शशिकांत शशि, (सबरस संचालन) देवास, जानी बैरागी (हास्य सम्राट) राजोद, डॉ. भुवन मोहिनी (गीत गजल) उदयपुर और हिमांशु बवंडर (लाफ्टर) मुंबई ने अपनी प्रस्तुति से लोगों जमकर हंसाया।

Poets tickle fiercely through songs and ghazals

प्लेबैक सिंगर नितिन कुमार की प्रस्तुति आज
भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को बॉलीबुड नाइट में प्लेबैक सिंगर नितिन कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि नितिन कुमार इंडियन आइडल सीजन-10 के रनरअप हैं। नितिन ने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। नितिन जी लिटिल चैम्प्स के पहले रनरअप रह चुके हैं। कुछ फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।

मेला समिति बॉलीवुड के साथ प्रदेश के कलाकारों को दे रही मंच
भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला समिति बॉलीवुड के साथ ही प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। मेला मंच पर रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा अपने प्रदेश और संस्कृति की प्रस्तुति दी जा रही है।

Poets tickle fiercely through songs and ghazals

व्यापारिक केंद्र
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक बने हुए हैं।

इस मौके पर मेला समिति के वीरेंद्र तिवारी, जाहिद खान, शैलेंद्र सिंह जाट, सुनील शाह, दीपक वैरागी, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर, विनय सिंह, चंदन वर्मा, आफताब सिद्दकी, वाहिद खान, केश कुमार शाह, मधु भवनानी, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव के साथ ही मेला समिति के अन्य सदस्य दोपहर से देर रात तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment