देश

PMC घोटाला: निलंबित एमडी जॉय थॉमस अरेस्ट

मुंबई
पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाला मामले में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले PMC बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग को शुक्रवार को 9 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरबीआई को लिखे पत्र में गलती स्वीकारी
भारतीय रिजर्व बैंक को 21 सितंबर को लिखे पांच पन्ने के पत्र में थॉमस ने बैंक के वास्तविक एनपीए और एचडीआईएल के कर्ज के बारे में वास्तविक जानकारी छिपाने में शीर्ष प्रबंधन समेत निदेशक मंडल के कुछ सदस्यों की भूमिका को कबूल किया था। हालांकि, थॉमस ने आरबीआई को भेजे पत्र में किसी ऑडिटर के नाम का जिक्र नहीं किया है। बैंक की 2018-19 ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, 2010-11 से बैंक के तीन ऑडिटर- लकड़वाल ऐंड कंपनी , अशोक जयेश ऐंड एसोसिएट्स और डीबी केतकर ऐंड कंपनी थे।

बही-खातों का सतही तौर पर ऑडिट
थॉमस ने लेटर में दावा किया है कि वैधानिक ऑडिटरों द्वारा पीएमसी बैंक के बही-खातों का सतही तौर पर ऑडिट किया गया था, क्योंकि बैंक बढ़ रहा था। थॉमस ने दावा किया, 'चूंकि बैंक के व्यवसाय में वृद्धि हो रही थी, ऑडिटरों ने समय के कमी के कारण सभी खातों के पूरे परिचालन की जांच-पड़ताल के बजाए सिर्फ बढ़े हुए कर्ज और उधार की जांच-पड़ताल की।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment