विदेश

PM बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान, ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन-EU में नई डील

 
लंदन 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ट्वीट कर दावा किया है कि उनको नई ब्रेक्जिट डील मिल गई है, जो उनके लिए बेहतरीन है. यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन के बीच पिछले काफी दिनों से इस डील को लेकर चर्चा चल रही थी, अब सभी मसले सुलझा लिए गए हैं. यूरोपियन कमिशन के प्रमुख जॉन जंकर ने भी ऐसा ही दावा किया है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हमें नई ब्रेक्जिट मिली है, जो हमें ताकत वापस देगी. अब सिर्फ संसद को इस शनिवार को ब्रेक्जिट को मंजूरी देनी है, जिससे हम आगे की प्रक्रिया को पूरी कर सकें. बता दें कि बोरिस जॉनसन ने दावा किया था कि वह 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट डील को पूरा कर देंगे.
 
यूरोपियन यूनियन के प्रमुख जॉन जंकर ने एक चिट्ठी में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 सदस्यों को चिट्ठी लिखेंगे कि इस डील को मंजूरी दें, क्योंकि अब वक्त आ गया है कि इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

बता दें कि नई डील के लिए ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के बीच ये बड़ा समझौता ब्रसल्स के समिट से ठीक पहले हुआ है.
 
बीते दिनों बोरिस जॉनसन ने ब्रिटिश संसद को महारानी एलिज़ाबेथ संसद भंग करने के लिए खत लिखा था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था. लेकिन बाद में ये फैसला वापस हो गया था और गैरकानूनी निर्णय लेने के लिए बोरिस जॉनसन ने माफी भी मांगी थी.

बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभालते ही ब्रेक्जिट डील का वादा किय़ा था. इतना ही नहीं बीच में उन्होंने बयान दिया था कि वह किसी भी डील को मंजूर नहीं करेंगे.

अब उनके पास सिर्फ 14 दिन हैं कि इस डील को पूरा करवा लें. अगर 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट पूरा नहीं होता है, तो ये मामला 31 जनवरी, 2020 तक खिंच सकता है. ब्रेक्जिट डील ना होने के कारण ही थेरेसा मे को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment